January 22, 2025

अब्बास खान ट्रांसपोर्ट एसों के चुने गए प्रधान

Alive News/ Faridabad, 18 March: निवर्तमान पार्षद एवं वरिष्ठ कांगेसी नेता जगन डागर के नेतृत्व में सर्वसम्मति से फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसों के अध्यक्ष पद पर अब्बास खान को प्रधान चुना गया। इस अवसर पर बैठक का आयोजन सैक्टर-11 मिलन में किया गया। बैठक की अध्यक्ष यशपाल रावत ने की। बैठक में जमील अहमद उपप्रधान, महेन्द्र सिंह उपप्रधान,ललित चौधरी चेयरमैन, उपचेयरमैन कुलदीप तंवर, सुलेमान संगठन मंत्री, जयभगवान सचिव, संयुक्त सचिव चत्तर सिंह सैनी मनोनित किए गए। वहीं फारूख, सतबीर, सतीश व सतपाल को सलाहकार मनोनित किया गया।

बैठक में कांग्रेसी नेता जगन डागर ने सभी पदाधिकारियों को शुभकमानाएं दी और शपथ दिलवाई की एसों ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी। उनके हितों में कार्य करेगी। डागर ने कहा कि फरीदाबाद में ट्रांसपोर्टरों की ढेरों समस्याएं हैं। जिसके लिए एसों का होना बहुत जरूरी था बढ़ती हुई समास्याओं को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने एक प्रभावी कदम उठाया है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम हैं। इस अवसर पर कांग्रसी नेता विकास चौधरी,नयनपाल सिंह रावत, भाजपा नेता इकबाल जेलदार, मनधीर सिंह मान, इकराम खान, जिला पार्षद शेर महोम्मद, मुकेश डागर, कपिल मोर्या, मौलाना जमालूदीन एम डब्ल्यू एफ,आफाक, शफात खान, गुलजार अहमद,तौफीक,सब्बीर सरपंच आलमपुर,कमरूदीन सरपंच, नवाब, जेद, तैयुब, केशर सरपंच, मौजूद थे।