December 23, 2024

NEET Exam में धांधली को लेकर आप का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी फरीदाबाद लोकसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीट एग्जाम में हुई धांधली को लेकर एनडीए सरकार के खिलाफ बीके चौक पर पदयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि हमारे देश के युवा नीट एग्जाम पास करके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे थे, लेकिन बैसाखियों पर चल रही केंद्र में एनडीए की सरकार ने पेपर लीक करवा कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

आप नेता संतोष यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेन्टर पर साठ से सत्तर लाख तक में नीट का पेपर लीक किया गया जो मेहनत कश युवाओं के साथ धोखा है। इस गडबड छाले की जिम्मेदारी लेते हुए केंद्र के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए और प्रधानमंत्री को स्पेशल जांच बैठाकर दोषियों को गिरफ्तार करवाना चाहिए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों युवा, बुजुर्ग और महिलाएं साथ रही।

इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश मलिक, हरियाणा प्रवक्ता राकेश भड़ाना, आभाष चंदीला, देवराज चौधरी, भीम, राजकुमार, सुरेंद्र किना, सुनील, अशोक, चंद्रपाल, परमजीत कौर, जय शर्मा, राज बहादुर, रामगौर, शोभा श्रीवास्तव, विजय, बलवंत सिंह, दिनेश भारद्वाज, कमल मिश्रा, मुस्तकीन, अफरोज आलम, रविन्द्र, सुनील सहित आम आदमी पार्टी के सैकड़ों क्रांतिकारी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।