January 23, 2025

आप नेता और समाजसेवियों ने पुलिस महानिदेशक का जताया आभार

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को पल्ला स्थित राजपूत सभा के कार्यालय में समाजसेवी राम केवल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कमल सिंह तंवर और साउथ जोन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन गोयल ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संदीप खिरवार का विशेष आभार व्यक्त किया।

बता दे कि पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संदीप खिरवार ने पुलिस थानों और दफ्तरों में पुलिस की जांच को प्रभावित करने वाले दलालों को सार्वजनिक करने के लिए आदेश दिए हैं। जिले में भी पुलिस ने लगभग 45 पुलिस के दलालों को नोटिफाई किया है। कमल सिंह तंवर ने कहा कि इसी तरह गत 27 अक्टूबर को फरीदाबाद में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से भी केवल मंत्रियों को ही फायदा हुआ है। आम लोगों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है और न ही इससे उनकी समस्याओं का कोई छुटकारा मिला है।

आज भी फरीदाबाद जिले के लोग राजनीतिक संरक्षण में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में ऐसे अवसरवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को हराकर फरीदाबाद के हितों को सुरक्षित और संरक्षित करें। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए शहर के सभी समाजसेवियों से बात करके सभी विभागों में फैले हुए व्यापक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी अधिकारियों के संरक्षकों के खिलाफ एक नई रणनीति बनाई जाएगी।