January 23, 2025

AAP कार्यक्रताओं ने उपायुक्त से लगाई रेहड़ी पटरी विक्रेताओ की गुहार

Faridabad : आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के कार्यक्रताओं ने फरीदाबाद के रेहड़ी पटरी वालों को उनकी जगह से हटाने व् उनको आश्रय न देने के विरोध में फरीदाबाद के उपायुक्त के नाम उनकी गैर मोजूदगी में नरेंद्र चौहान जिला विकास पंचायत अधिकारी को एक ज्ञापन दिया।

रेहड़ी पटरी लगाने वाले पिंटू ने बताया की जब से उन्हें रेहड़ी लगाने से रोका गया है तब से उनका गुजारा होना मुश्किल हो गया है परिवार पर आर्थिक तंगी आ गयी है। आप कार्यक्रता विशाल नागर व् बिटटू यादव ने कहा की फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की आड़ में गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त महोदया से गुजारिश करती है की शहर में 20 -25 साल से ये गरीब लोग रेहड़ी पटरी लगाकर अपना गुजारा कर रहे हैं इनकी तरफ ध्यान देकर उचित कार्यवाही की जाए। इस मोके पर दर्जनों रेहड़ी पटरी वालों के साथ आप कार्यक्रता सुनील ग्रोवर, राजुद्दीन, दीपक शर्मा, इमरत खान, राममिलन मौर्या, सुनील चेची, रामाधार व् सोनू मुख्य रूप से मौजूद थे।