December 24, 2024

बॉलीवुड से ब्रेक पर अभिनेता आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

अभिनेता आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। उन्होंने बीते वर्ष रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक का एलान किया था। उनके चाहने वाले इससे काफी निराश हुए। हर कोई यह जानने के लिए बेकरार दिखा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर ने करीब चार साल बाद तो पर्दे पर दस्तक दी थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर ब्रेक ले लिया। आखिर क्यों? इस क्यों का जवाब हाल ही में आमिर खान ने दे दिया है। आमिर खान ने कहा, ‘मैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ‘चैंपियंस’ की शूटिंग करने वाला था। एक अद्भुत और दिल छू लेने वाली फिल्म है पर मैं ब्रेक लेना चाहता था। मैं अपने परिवार, बच्चों और मां के साथ रहना चाहता हूं। मैं पिछले 35 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे करीबी लोगों के साथ गलत हो रहा है। मुझे महसूस हुआ कि यही वो वक्त है, जब जिंदगी का अलग तरह से अनुभव किया जाए।’

बता दें कि बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट भले ही अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी आगामी फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा आमिर खान जल्द ही वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद आमिर खान भी स्पाई थ्रिलर फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।