January 23, 2025

स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

Palwal/ Alive News : आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने सोमवार को डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। ताकि स्कूलों से घर जाने वाली छात्राओं को रास्ते में आवारा किस्म के युवा परेशान न कर सकें।

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष कुलदीप कौशिक ने कहा कि पिछले दिनों गुडगांव स्कूल में एक बच्चे की हत्या से पूरे प्रदेश में अभिभावक आहत हैं। जिसके लिए निजी हो या सरकारी स्कूल छुट्टी के समय यदि समय रहते पुलिस की ड्यूटी बढ़ाई जाए। ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो बेटियों का स्कूल जाना और पढ़ाई करना मुश्किल हो जाएगा। डीएसपी रमेश कुमार ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि स्कूलों के बाहर आज भी प्रयाप्त पुलिस कर्मी नजर रखते है और यदि जरुरत होगी तो और ड्यूटी बढ़ा दी जाऐंगी।