January 22, 2025

आम आदमी पार्टी ने दिनेश मलिक को नियुक्त किया देहात जिलाध्यक्ष

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन में बदलाव किया है जिसके तहत प्रदेश के साथ साथ जिलों के संगठन में भी नए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं, इसी कड़ी में फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी नेता एवं पूर्व जिला परिषद चेयरमैन चौ. दिनेश मलिक को फरीदाबाद देहात का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।

अपनी नियुक्ति पर चौ. दिनेश मलिक ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

आपको बता दें कि चौ दिनेश मलिक पूर्व में जिला परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं और उस समय फरीदाबाद और पलवल एक ही जिला हुआ करता था। चौ दिनेश मलिक निडर, कर्मठ, ईमानदार छवि और बेदाग नेता हैं, जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।

हालांकि चौ दिनेश मलिक पृथला विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से सक्रीय राजनीति भूमिका में नजर आ रहे है। अब उन्हें आम आदमी पार्टी में देहात की जिम्मेदारी मिलने से उनका राजनीति के क्षेत्र का दायर बढ़ गया है।