February 26, 2025

आकास डागर ने यूपीएससी का प्रीवैलेंस टेस्ट किया क्लियर

Faridabad/Alive News : झाड़सेतली निवासी आकाश डागर ने यूपीएससी का टेस्ट पास कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। झाड़सेतली निवासी सतवीर डागर के छोटे पुत्र आकाश डागर का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही ठान लिया था कि उन्हें अपने जीवन में कुछ खास करना है। उसके लिए आकाश डागर ने 12 वीं कक्षा बिना किसी कोचिंग के 91 परसेंट नंबर के साथ पास किया और आईआईटी मंडी से पास आउट कर साईं ओपटीकम गुरुग्राम में जॉब प्राप्त किया।

इसके बाद उन्होंने प्राइवेट नौकरी के साथ ही प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देने की सोची और यूपीएससी के फर्स्ट अटेम्प्ट में ही उसने प्रीवैलेंस क्लियर कर 948 नंबर प्राप्त किए और कल शाम रिजर्व्ड लिस्ट में यूपीएससी में उनका सिलेक्शन हो गया है। इस दौरान आकाश डागर ने बताया कि अभी उन्हें यूपीएससी में आईएएस प्राप्त करनी है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में एचसीएस वका आई एफ एस के टेस्ट देने हैं। वह दोबारा भी यूपीएससी के पेपर दे चुके हैं। उसके बाद जब भी उनका रिजल्ट आएगा तो आगे अपनी तैयारियों में जुटे रहेंगे। इस खुशी के अवसर पर आकाश डागर के ताऊ डॉक्टर जिले सिंह डागर, डॉ दिनेश डागर, विजेंदर डागर व अन्य ग्राम वासियों ने मुंह मीठा कर आकाश डागर को बधाई दी।