January 19, 2025

कंपनी के गेट के बाहर खड़े युवक के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद सेक्टर-58 में प्राइवेट कंपनी के गेट के बाहर खड़े युवक का अपहरण कर बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर दी। आरोपी उसे शाहपुर गांव के खेतों में ले गए और वहां 6 से 7 युवकों ने मारपीट कर वीडियो बनाया। आरोपियों ने पीड़ित को किसी को न बताने की धमकी भी दी साथ ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम सोनू है जो कि बापू नगर का निवासी है। 23 सितंबर शाम 5 बजे कंपनी से छुट्टी होने के बाद वह बाहर गेट पर खड़ा था। तभी एक बाइक सवार दो युवक आए और पूछा कि सोनू जाटव कौन है।

युवक ने कहा कि मैं ही हूं, तो आरोपी बोले कि तूने हमें गाली दी है। सोनू ने कहा कि मैंने गाली नहीं दी है, लेकिन फिर भी आरोपियों ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। खेतों में 6 से 7 युवकों ने मिलकर पीड़ित की डंडे से मारपीट कर दी।
इस दौरान वहां मौजूद एक युवक वीडियो बना रहा था। तीन आरोपियों के नाम कुणाल राजपूत, जस्सू और मनोज बताए गए हैं। पुलिस ने तीन नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।