January 23, 2025

अवैध हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार

Palwal/Alive News : थाना सदर प्रभारी छतरपाल के अनुसार थाना अंतर्गत दिघोट चौकी प्रभारी एएसआई हरिओम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायदासका मोड़ पर एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है। सूचना मिलते ही एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल पुत्र अजय निवासी रायदासका गांव बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को आज पेश अदालत किया। जहां से आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश फरमाए।