January 21, 2025

अवैध हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार

Palwal/Alive News : अपराध जांच शाखा होड़ल ने एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीआईए इंचार्ज हरदीप सिंह के अनुसार मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक होड़ल बस स्टैंड पर अवैध हथियार सहित मौजूद है। सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल यासिर व मानसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। तो युवक पुलिस को देख तेज गति से चलने लगा।

उक्त युवक को काबू कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक निवासी कामर (यूपी) बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।