December 24, 2024

कार सवार युवक पर हमला कर मोबाइल फोन लूटा

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छह-सात युवक कार सवार युवक पर लाठी-डंडा व लोहे की रोड से हमला कर मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर तीन नामजद व तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सतपाल के अनुसार गांव बढऱाम निवासी नरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि में गत 25 मई की रात 12 बजे स्कार्पियो कार में सवार होकर गांव सागरपुर से घर आ रहा था। रास्ते में नाई नंगला के पास कार के आगे बाइक लगाकर रुकवा लिया गया।

पीछे वेगनआर कार से छह-सात युवक उतरे और लाठी-डंडा से हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की रोड कार के शीशे तोड़ दिए व मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए। पीडि़त ने अपने तौर पर पता किया तो हमलावरों के नाम गांव जवा फरीदाबाद निवासी बिसला, ललित, राहुल व उनके तीन अन्य साथी पता चले। पुलिस ने पीडि़त के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।