January 23, 2025

तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौत

Palwal/Alive News : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से घायल हुई महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के पुत्र की शिकायत पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच अधिकारी गंगावीर के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी तेजपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी माता बती गत 25 जून की शाम 7 बजे घर से शौच के लिए गई। घर से बाहर सड़क किनारे पहुंची तो अलावलपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान पीड़ित की मां बती की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।