December 28, 2024

स्पंदन कार्यक्रम में दिखा शास्त्रीय और पाश्चात्य का अनुठा संगम

Faridabad/Alive News : सैक्टर-28 स्थित डायनेस्टी पब्लिक स्कूल में तानसेन संगीत महाविद्यालय द्वारा स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया।

इस दौरान छात्रों ने शास्त्रीय व पाश्चात्य गीत संगीत पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अशोक गोयल व मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि संगीत एक दूसरे को जोडऩे का अहम माध्यम है। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने महाविद्यालय के कार्यक्रमों की सराहना की। इस तरह के प्रयास से लोग संगीत से जुड़े रहते हैं। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र तबला वादक सुमन चटर्जी और शास्त्रीय संगीत गायिका रूबी चटर्जी की प्रस्तुति रही।

उन्होंने अपनी सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी जुगलबंदी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में राजीव, विपिन, रवि वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।