December 19, 2024

जिले में पीपीपी डाटा सत्यापन के लिए लगेगा तीन दिवसीय कैंप: अपराजिता

Faridabad/Alive News: एडीसी अपराजिता ने कहा कि जिलाभर में 266 स्थानों पर परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन करवाने व दस्तावेंजों में सुधार के लिए 16 से 18 दिसंबर तक जिला फरीदाबाद में प्रत्येक गांव और शहर में वार्ड स्तर पर कैंपों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाए। जिससे नागरिकों की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकें।

उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरल केंद्र में विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी कर्मचारी नागरिकों के साथ उचित व्यवहार करें और नागरिकों को निर्धारित समयावधि में सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

बता दें, कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गत 10 व 11 दिसम्बर को भी जिला फरीदाबाद में परिवार पहचान पत्र बनाने और उनकी त्रुटियां दूर करने के लिए 266 स्थानों पर कैम्पों लगाकर लगभग 12 हजार परिवार पहचान पत्र अपडेट किए गए थे। इसी कड़ी में 16, 17 व 18 दिसम्बर को सभी 266 स्थानों पर लगाकर कैम्पों लगाकर लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाने और उनकी त्रुटियां दूर की जाएगी।