November 16, 2024

‘एग्जाम के प्रेशर’ को कम करने के लिए डीएवी स्कूल में सेमिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षाओं के दौरान छात्रों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सातवीं से दसवीं तक के छात्रों के अभिभावकों के लिए ‘परीक्षा के दौरान बच्चों की कैसे सहायता करें’ विषय पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में प्रख्यात शिक्षाविद व वक्ता तरूण शर्मा ने अभिभावकों को सम्बोधित किया। इसमें उन्होंने अभिभावकों को परीक्षा में प्रदर्शन को सुधारने के लिए उनके साथ धैर्य, सहानुभूति तथा विश्वास बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों की आशंकाओं का भी समाधान किया।

अभिभाकों द्वारा छात्रों के हित में किए गए विद्यालय के इस प्रयास को छात्रों के हित में एक सकारात्मक कदम बताते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना वशिष्ठ काचरू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भ्ज्ञी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित करवाती रहेंगी।