January 21, 2025

एक स्कूल ऐसा जहाँ कोई भी प्रिंसिपल जाना नहीं चाहता

Ambala/Alive News : प्रेम नगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यवाहक प्रिंसिपल संजू शर्मा ने डीडीओ पावर वापस दे दी है। उन्होंने स्कूल में चल रही अनियमितताओं पर रोक नहीं लगने के कारण यह शक्ति वापस दे दी। अलबत्ता अब स्कूल को चलाने के लिए बलदेव नगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ¨प्रसिपल सुरेंद्र मोहन को अब चौथे ¨प्रसिपल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले तीन बार ¨प्रसिपल अलग-अलग प्राध्यापकों को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा चुका है लेकिन कोई भी यहां टिक नहीं पा रहा है।

दरअसल स्कूल में आपसी खींचतान चल रही हैं। ¨प्रसिपल अनिल शर्मा भी लंबी लड़ाई के बाद इसी आपसी खींचतान के चलते सोनीपत ट्रांसफर कर दिए गए थे। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा था। इसके बाद स्कूल की प्राध्यापक संजू को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। दूसरी बार माडल टाउन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ¨प्रसिपल को इस स्कूल की ¨प्रसिपल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया लेकिन वह भी यहां टिक नहीं सकी और उन्होंने भी डीडीओ पावर लौटा दी। तीसरी बार फिर से संजू मैडम को डीडीओ पावर दी गई जिसे उन्होंने फिर से लौटा दिया। स्कूल में चल रही आपसी कलह का असर इस बार विद्यार्थियों के परिणाम पर पड़ना तय है।