Palwal/Alive News : सडक़ सुरक्षा तथा स्कूल सुरक्षित वाहन नीति को लेकर पलवल के उपमण्डल अधिकारी एवं क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव एस.के. चहल ने संबंधित अधिकारियों व शिक्षणा संस्थाओं के संचालकों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशाा निर्देश दिए।बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मनीष सहगल भी मौजूद थे। लघु सचिवालय में बैठक के दौरान क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव ने जिला क्षेत्र में सडक़ मार्गों पर सडक़ सुरक्षा उपायों व प्रबन्धों बारे समीक्षा करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी मापदण्ड पूरे करने के निर्देश दिए
शहरी क्षेत्र में यातायात के निर्बाध आवागमन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
पलवल जिला क्षेत्र से गुजरने वाली अवैध बसों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने तथा वाहनों को नियमित रूप से चैक करने के निर्देश दिए गए। स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के क्रियान्वयन बारे शिक्षण संस्थाओं के संचालकों से विवरण लेते हुए क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव ने सभी आवश्यक मापदण्ड पूरे करने के कड़े निर्देश दिए।उन्होंने समयबद्ध रूप से परिपालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
स्कूली बसों में फस्र्ट एड बाक्स, अग्रिशमन उपकरण, सी.सी.टी.वी. कैमरे व महिला अटेंडेंट का प्रबन्धन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बस चालकों के रिफ्रैशर कोर्स करवाने के निर्देश भी दिए। चालकों की नियमित रूप से नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए गए।बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़,उप सिविल सर्जन डॉ.लोकवीर, परिवहन महाप्रबन्धक एन.के.गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबन्धक धीरज व तकनीकी प्रबन्धक सुरेश कुमार तथा शिक्षण संस्थाओं के संचालक व प्रतिनिधि मौजूद थे।