January 7, 2025

फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक के पास लगी चलती बस में आग

faridabad representation photo

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बाटा चौक के पास एक हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में अचानक से आग लग गई गनीमत रही कि चालक और परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचा ली और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए आसपास से पानी और लोगों की मदद लेकर बस में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।

बस चालक नवीन ने बताया कि वह फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो से लेकर चले थे जिन्हें गुरुग्राम बस डिपो में जाना था की कुछ दूर चलते ही अचानक से बस के पीछे से उन्हें आग की लपटे और धुआं दिखाई दिया जिसके चलते उन्होंने बस को रोक दिया और बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए पास के ही मंदिर से पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

इसी दौरान किसी ने फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी इसके चलते फायर ब्रिगेड भी समय रहते ही मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया।चालक नवीन ने बताया कि उनकी बस में कोई भी सवारी नहीं थी यदि सवारी होती तो शायद आग लगने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। बता दे की बस में आग लगने के कारण के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया।