January 22, 2025

बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 25 जून को होने वाली रैली को लेकर हुई बैठक

Faridabad/Alive News : केन्द्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में होने वाली गौरवशाली भारत यात्रा को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में विधायक सीमा त्रिखा के निवास सेक्टर 21बी पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता विधायक सीमा त्रिखा ने की।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 तारीख को होने वाली गौरवशाली भारत यात्रा बेहतरीन होगी। पलवल के गदपुरी में होने वाली इस रैली में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एवं आम जनता शिरकत करेगी।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का जो नाम स्थापित किया है, उसमें हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी का अतुलनीय योगदान हैं। उनके नेतृत्व और मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए गए हैं। मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों एवं व्यापारी वर्ग के लिए आयुष्मान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किसान निधि सम्मान योजना, स्वच्छ भारत योजना, लाडली योजना, मेक इन इंडिया सहित सैकड़ों योजनाएं क्रियान्वित है, जिनका लाभ उन तक पहुंच रहा है।

सीमा त्रिखा ने कहा कि बीजेपी के राज में देश को एक नई दिशा मिली है। हमें गर्व है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं, जो रात दिन देश की सेवा में समर्पित है। उन्होंने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुए बड़खल झील के निर्माण कार्य, मंगल सेन पोर्ट बस अड्डा, बड़खल तहसील, नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, बिजली के 3 नए सब स्टेशनों का निर्माण, शहीद भगत सिंह चौक, पटेल चौक का निर्माण सहित बेहतर सड़क, सीवर व पानी की सुविधा का उल्लेख करते हुए आम जन तक पहुंचाने की अपील की।

इस मौके पर सीमा त्रिखा ने सभी जिला कार्यकर्ताओं, मंडल के पदाधिकारियों, सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं को रैली में अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, निवर्तमान मेयर सुमन बाला, हरेंद्र भड़ाना, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडे, अमित आहूजा, कमल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।