Faridabad/Alive News: महाकुंभ 2025 मेले की तैयारियों को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 के प्रांगण में, मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाटिया सेवक समाज व श्री शक्ति सेवा दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और स्वयंसेवकों की जिम्मेवारियां लगाई गई।
सर्वसम्मति से महाकुंभ 2025 मेले के सेवा शिविर के लिए सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के बैनर तले स्वयंसेवकों को भेजा जा रहा है। प्रधान राजेश भाटिया के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 से बस द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले में जाना निश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं एकजुट होकर 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेले प्रयागराज उत्तप्रदेश के लिए प्र्रस्थान करेगी।
इस मौके पर परसोद लाल माटा, दिनेश शर्मा, रवि भाटिया, भगवान दास कपूर, नंदलाल कपूर, मदन आहूजा, राजेश भाटिया, सुरजीत, बिशन दास, महेंद्र कुमार भाटिया, जगदीश गेरा, भीमसेन, जीवन दास, सुखबीर, सुधीर भाटिया, राधेश्याम भाटिया, अनिल कुमार, सुधीर भाटिया, प्रीतम सिंह, रामनारायण भाटिया, सुशील कुमार कुकरेजा, संजय आहूजा, योगेश कुमार भाटिया, इंदर राज, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम, सुरेंद्र सिंह, राजीव भाटिया, सुरेंद्र कुमार भाटिया, सुशील भाटिया, जनक सिंह भाटिया, राजेश कुमार झाम, सतपाल सिंह, पुरनचंद, मोक्षित भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अनिल अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, चिमनलाल भाटिया, रविंद्र गुलाटी, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, रामस्वरूप भाटिया, अशोक गुलाटी, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, हरिंदर भाटिया, अनुज नागपाल, संजय कुमार, हरीश कुमार, शंकर कुर्मी, गगन अरोड़ा, गुरजिंदर सिंह, दीपक शर्मा, देवेंद्र अरोड़ा, तिलक राज मेहंदीरता, जितेश भाटिया, खेम बजाज व अमर बजाज मौजूद रहे।