April 20, 2025

हरियाणा के सिटी सेंटर रोड पर बने कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत एक की मौत

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के यमुनानगर स्थित सिटी सेंटर रोड पर बने कबाड़ के गोदाम में बुधवार रात दो बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों में तीन बच्चे और पिता की जलकर मौत हो गई, जबकि मां झुलस गई है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि परिवार को बाहर भागने तक का मौका नहीं मिला। यह परिवार कबाड़ गोदाम के ऊपर पहली मंजिल में रह रहा था। मरने वाले सभी प्रवासी मजदूर थे, जो इसी कबाड़ की दुकान पर काम करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में झुलसे सभी घायलों को उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मूलरूप से बिहार के जिला मधुबन के गांव मिल्कमादीपुर निवासी नियामुद्दीन पत्नी सलमा व तीन बच्चों के साथ रहता था। उसके ही क्वार्टर में यह आग लगी। 

जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया। आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। मगर इसके बाद भी आग नहीं बुझी। इसके बाद कई और गाड़ियां बुलाई गईं। कईं घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे आग पर काबू पाया गया।