January 23, 2025

एक शख्स को रास्ते में पड़ा मिला 2000 का नोट और उसकी उड़ी नींद

Varanasi : यहां एक शख्स 2000 की नकली नोट के साथ अरेस्ट हुआ है। आरोपी की मानें तो ये नोट उसे एक दिन पहले रास्ते में पड़ा मिला था। नोट मिलने की खुशी में उसे रात में नींद तक नहीं आई। सुबह होते ही मेडि‍कल स्टोर पर बूढ़ी मां के लिए दवा खरीदने गया, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खि‍लाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस पता कर रही नकली नोट की ये सीरीज…
– मडुआडीह एसओ फरीद अहमद ने बताया, करंसी नकली है।
– 2000 के नई करंसी को बड़ी चालाकी के साथ कलर स्कैन कराकर बाजार में चलाने की तैयारी थी।
– बैंकों से कॉन्टेक्ट कर सीरीज नंबर 4 AB 096521 को चेक किया जा रहा है।

7

कई दिनों बाद हाथ में आया था पैसा
– आरोपी राकेश ने बताया, मैं प्राइवेट काम (घर बनाने) का करता हूं।
– मंगलवार की शाम को घर जाते समय रास्ते में 2000 का नोट पड़ा मिला।
– मुझे रात भर नीद नहीं आई, क्योंकि कई दिनों बाद हाथ में पैसे आए थे।
– सोचा था घर का राशन और बूढ़ी मां के लिए दवा खरीद लूंगा।
– मालूम नहीं था कि नोट नकली है और इतनी बड़ी मुसीबत में फस जाऊंगा।
– मुझे शर्म महसूस हो रही है कि मैंने ये क्या कर दिया। अब परिवार की देखभाल कौन करेगा।
– रोने के अलावा मेरे पास कुछ नहीं बचा है।