January 23, 2025

75 दिवसीय मेगा इवेंट में शुक्रवार को दिखी हरियाणवी संस्कृति की झलक

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। शुक्रवार को इवेंट का 72वां दिन था और इस दौरान सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में लगे तिरंगे झंडे के नीचे हरियाणवी कल्चरल नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान सिटी मैजिस्ट्रेट नसीब कुमार, बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि उनकी संस्था नगर निगम फरीदाबाद व सर्वोदय फाउंडेशन के साथ मिलकर फरीदाबाद में नया भारत – मैं हू भारत नाम से 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। इस इवेंट में एफआईए, जुनेजा फाउंडेशन, केसीई कंपनी, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरीटेज, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ का सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि यह इवेंट 2 जून को शुरू किया था और अब यह समापन की तरफ है। 15 अगस्त को इवेंट का समापन समहारोह आयोजित किए जाएगा। समापन को लेकर हम सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में तिरंगे झंडे के नीचे 4 दिन तक बड़े इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार रात को हरियाणवी कल्चरल नाइट का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगाड़ा पार्टी व बीन पार्टी के लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर अजय यादव, मेंटी शर्मा, तैयब आलम आदि मौजूद रहे।