November 16, 2024

भाषण प्रतियोगिता में ए.डी.स्कूल ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल ने आयोजित चतुर्थ अन्तर्विद्यालयी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में कुल बीस स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें मेजबान स्कूल के अतिरिक्त शिवा स्कूल, एस.आर.एस ऊंचा गांव, गंगोत्री मॉडर्न स्कूल, कला मंदिर, बी.के.हाई स्कूल, ए.डी पब्लिक स्कूल, कुंदन ग्रीन वैली, बंसी विद्या निकेतन, गीता पब्लिक स्कूल, राहुल स्कूल, पटेल स्कूल, श्रीराम स्कूल, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोंडा, बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल और हिन्दू स्कूल ने भाग लिया।

सर्वाधिक प्रतिभागी भाषण विषय, संस्कारों की निकली हवा, दिनों दिन उग्र होता युवा तथा पिता की महत्ता पर बोले। पहला स्थान ए.डी. पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद को मिला। यह विद्यालय चौधरी नत्थी सिंह चल विजयोपहार ट्रॉफी को पाने में कामयाब रहा। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल दुसरे पायदान पर रहा। जबकि मेजबान स्कूल फौगाट पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बंसी विद्या निकेतन स्कूल की वक्ता छात्रा दीपाली को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक रेवाड़ी कमल कृष्ण गोयल तथा भाजपा निगम पार्षद वार्ड नम्बर-10 मनवीर भड़ाना ने द्वीप प्रज्वलन करके किया। गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा की अपने बुजुर्ग पूर्वजों को कोई रचनात्मक कार्य करके सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। फौगाट स्कूल प्रबंधन द्वारा फौगाट संस्था के संस्थापक चौधरी रणबीर के पिताजी स्वर्गीय चौधरी नत्थी सिंह जी की याद में शुरू की गई अंतर. विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता काबिले प्रशंसा है।

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, स्कूल संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह, दीपचंद, उषा सिंह, पूर्णिमा, गोविन्द सिंह, उमेश गुप्ता, महावीर सिंह, जोगिन्दर सिंह, कुणाल राजपूत, नीतू चुटानी, ऋतू दलाल, किरण बाला, हरिचंद वैष्णव आदि उपस्थित थे।