December 24, 2024

YMCA विश्वविद्यालय में शहीदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के विवेकानंद मंच द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई।

मातृभूमि के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले तीन महान सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा 23 मार्च, 1931 को फांसी दी गई थी। कार्यक्रम में राकेश त्यागी मुख्यातिथि एवं प्रमुख वक्ता रहे तथा शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के जीवन पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों व कविताओं के माध्यम से महान स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद किया तथा उनके बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जीवन पर आधारित एक वृतचित्र भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम डॉ. प्रदीप डिमरी, निदेशक, युवा कल्याण की देखरेख में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।