January 15, 2025

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में युवक पर केस दर्ज

Palwal/Alive News: सोशल मीडिया पर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र के अनुसार पलवल की शमशाबाद कालोनी निवासी संजय ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 मई की शाम 5 बजे अपने साथी विक्रम निवासी भाटिया कालोनी के साथ मीनार गेट पर मौजूद था।

उसी समय फेसबुक पर देखा कि ट्रेक्टर मार्किट सैनी नगर निवासी सोनू कुरैशी ने अपनी फेसबुक स्टोरी में भगवानों के प्रति अभ्रद टिप्पणी लिखी हुई है। सामुदायिक विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने के लिए सोनू ने ऐसा किया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।