January 7, 2025

फरीदाबाद में घर के साथ लगते प्लाट में खड़ी गाड़ी में लगाई आग, 3 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: थाना सेक्टर-31 क्षेत्र में एक घर के साथ लगते प्लाट में अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर अंदर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों – तनूज, दिपांशु और पंकज उर्फ मन्नू वासियान को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपनी महिला मित्र के सामने हुई बेज्जती का बदला लेने के लिए यह अपराध किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के समय बिना नंबर की मोटरसाइकिल का उपयोग किया था। मामले की जांच सीसीटीवी के माध्यम से की गई और आरोपियों तक पहुंचकर मामले को सुलझाया गया।पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा ने बताया कि आरोपी पंकज के विरुद्ध एक हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।