January 24, 2025

हीरा मंडी के लिए तैयार हो रहा 60 हजार फीट का एक बड़ा सेट

बॉलीवुड के फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों की हर चीज पर बहुत बारीकी से ध्यान देते हैं। खासतौर पर भंसली की फिल्मों के भव्य सेट निर्माण अलौकिक होते है। इन दिनों भंसाली अपनी आगामी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। यह सीरीज उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे बनाने में भंसाली ने बहुत मेहनत की है ।

‘हीरा मंडी’ सीरीज पर संजय लीला भंसाली पूरी लगन से अपनी टीम के साथ काफी समय से काम कर रहे हैं। इस सीरीज के लिए एक भव्य सेट निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘हीरामंडी’ के लिए लगभग एक लाख 60 हजार फीट का एक बड़ा सेट का निर्माण किया गया है। भंसाली खुद इसकी हर छोटी से बड़ी चीज पर गौर कर रहे हैं।

बता दें कि इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल सीरीज है। इसमें आजादी के पूर्व के भारत में तवायफों की जिंदगी में उनके प्रेम और धोखे की कहानी को दिखाया जाएगा। जोकि बहुत रोचक पूर्ण है। संजय लीला भंसाली अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अलग टच देने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि वह अपनी हर फिल्म मे करते है ।

‘हम दिल दें चुके सनम’, ‘देवदास’,‘ पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ समेत भंसाली की तमाम फिल्मों के भव्य सेट ने दर्शकों को प्रभावित किया है। देखना दिलचस्प होगा कि हीरामंडी में क्या नई खूबी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा समेत बॉलीवुड की तमाम बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आएंगी।