January 23, 2025

हरियाणा में नहीं बदलेगा ओपीएस ईडीओ भर्ती नियम

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के पौने दो लाख कर्मचारियों और एसडीओ के अभ्यर्थियों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि पुरानी पेंशन योजना को हरियाणा में बहाल नहीं किया जाएगा।

सीएम ने एडीओ की भर्ती को लेकर भी स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती के नियमों में बदलाव नहीं करेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और 50% अंक हासिल करने की शर्त भी नहीं हटेगी। हरियाणा निवास में वीरवार को प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए कहा कि जो भी प्रदेश पुरानी पेंशन योजना लागू करेगा, वह बर्बाद हो जाएगा। इसलिए अब राजस्थान भी इसे लागू करने से पीछे हट रहा है। एडीओ भर्ती के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एचपीएससी चेयरमैन से बातचीत की थी।

इस बार एडीओ भर्ती की लिखित परीक्षा का कठिनाई का स्तर अधिक था। इसलिए मात्र 57 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है और साक्षात्कार केवल 50 ही पास कर पाए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि कुल 600 पदों में से 50 पद भर दिए गए हैं। शेष 550 खाली पदों को एचपीएससी ने कृषि विभाग को वापस भेज दिया है। अब विभाग द्वारा खाली पदों को भरने के लिए आयोग को अपनी मांग भेजेगा। इसके बाद नए सिरे से आवेदन लेकर परीक्षा ली जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कोशिश होगी कि पेपर का कठिनाई का स्तर थोड़ा कम हो।