November 23, 2024

नवनियुक्त 270 डॉक्टरों का सरकारी अस्पतालों से हुआ मोहभंग

Chandigarh/Alive News: डॉक्टर की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों को अभी राहत नही मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल जनवरी में डॉक्टरों के 12 से 52 पदों के आवेदन निकाले थे। अगस्त में 847 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति भी दी गई थी। लेकिन इनमें से 163 डॉक्टरों ने ज्वाइन ही नहीं किया। वहीं 107 डॉक्टरों की सरकार ने छुट्टी कर दी गई है। जिनमें विभाग में स्वघोषित शपथ पत्र और सत्यापन फॉर्म जमा नहीं कराया है।

छोटे से अंतराल में नवनियुक्त 270 डॉक्टरों का सरकारी अस्पतालों से मोहभंग हो गया है। इससे मरीजों की समस्या और बढ़ेगी वर्तमान में प्रदेश के 59 अस्पताल 486 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ 3305 मेडिकल ऑफिसर और सीनियर मेडिकल ऑफिसर करीब 3 करोड लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाले हुए हैं। जबकि आबादी के हिसाब से कम से कम 27 हजार चिकित्सक होने चाहिए। सीनियर मेडिकल ऑफिसर के मेडिकल ऑफिसर के एक हजार पद रिक्त हैं, हर दिन एक डॉक्टर पर करीब 300 लोगों के इलाज का जिम्मा है। जिसके कारण डॉक्टर मरीज को एक 1 मिनट भी नहीं दे पाते।