Faridabad/Alive News: सेक्टर-88 में आरपीएस सवाना सोसायटी के लोग बिल्डर द्वारा बिना सुविधा दिए मनमाने ढंग से चार्ज वसूल से परेशान हो रहे है। बिल्डर द्वारा सोसायटी के लोगों से क्लब हाउस इस्तेमाल के नाम पर पिछले एक साल से चार्ज वसूला जा रहा है लेकिन सुविधा नही दी जा रही।
सोसायटी की आरडब्लूए के प्रधान जितेंद्र भल्ला ने बताया कि बिल्डर बिना सुविधा दिए लोगों से चार्ज ले रहा है, इस महंगाई में लोगों पर बिना वजह आर्थिक रूप से दबाव पड़ रहा है। बिल्डर लोगों से जनवरी, फरवरी और मार्च महीने के कोमन मेंटेनेंस चार्ज पिछले एक साल वसूल रहा है।
प्रधान ने कहा कि इस बारे में बिल्डर से बात भी की गई लेकिन बिल्डर फिर भी अपनी मनमानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने एग्रीमेंट के मुताबिक लोगों को सुविधाएं नहीं दी, वहीं अब मेंटेनेंस चार्ज के भुगतान के लिए दबाव बना रहा है। इस को लेकर सोसाइटी में हाल ही में बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया लेकिन बिल्डर ने बात नहीं सुनी। सोसायटी के लोगों ने बताया कि यदि बिल्डर ने उनकी बात नहीं सुनी तो बिल्डर के खिलाफ कोर्ट जायेगें।
सोसाइटी निवासी आकाशदीप पटेल ने बताया कि हमारी पिछले साल आरपीएस के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों के साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। बैठक में यह निर्णय हुआ था कि यहां के लोग सोसाइटी में बनी जिम, बैंकेट हाॅल, स्विंग पुल निशुल्क इस्तेमाल कर सकेंगें और जीएसटी के ब्याज से ही क्लब को मेंटेन किया जाएगा लेकिन बिल्डर ने क्लब की सुविधा नहीं दी। बैठक में निर्णय यह भी हुआ था कि बिल्डर क्लब हाउस को पूरा कर आरडब्ल्यूए के हैंडओवर कर देगा यह भी नहीं बिल्डरने पुरा नही किया। आकाशदीप पटेल ने बताया कि इस साल बिल्डर को सोसायटी आरडब्ल्यूए के हैंडओवर करनी है।
क्या कहना है आरपीएस ग्रुप का
हमारी तरफ से कोई ऐसा चार्ज नही लिया जा रहा। हम क्लब आरडब्ल्यूए को हैंडओवर कर चुके हैं, अब क्लब मेंटेनेंस की बातचीत चल रही हैं। हमारी तरफ से लोगों को पूरी सुविधा मिल रही है।
-अजय लाठा, मीडिया कोऑर्डिनेटर, आरपीएस ग्रुप।