January 23, 2025

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी वासियों के लिए सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी जी का जंजाल

Faridabad/Alive News: सेक्टर- 49 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सीवर सिस्टम दुरुस्त न होने की वजह से हजारों लोग परेशान हैं। सोसाइटी परिसर में पिछले तीन माह से सीवर का गंदा पानी भरा है। सोसाइटीवासी कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों और आरडब्ल्यूए कमेटी को दे चुके है। लेकिन समस्या जस की तस है।

वहीं स्थानीय निवासी जेएस नरूला ने बताया कि सोसाइटी परिसर में सीवर का गंदा पानी भरा रहने के कारण लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। सोसाइटी में सीवर लाइन नहीं है। जिस कारण सोसाइटी परिसर से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। नाले बंद है। इसकी शिकायत कई बार निगम अधिकारियों से की गई है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। इसके अलावा सोसाइटी वासियों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।

क्या कहना है अधिकारी का
सेक्टर- 49 में यदि सोसाइटी में पानी भरा है तो जल्द इसका समाधान करा दिया जाएगा और लोगो को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
ओमवीर, कार्यकारी अभियंता नगर निगम