November 24, 2024

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 143 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार 11 से 17 जनवरी तक मनाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ- साथ बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग लेन, ओवरलोडिंग व अवैध पार्किंग के 1559 चालान काटकर 7.54 लाख रुपए का जुर्माना किया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रत्येक दिन अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के तहत चालान किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की महत्वता के बारे में जानकारी प्रदान की। वाहन चालकों को सड़क पर यात्रा करते समय दुर्घटना से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने तथा गलत दिशा व तय गति सीमा से अधिक गति में वाहन न चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पुलिसकर्मियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जाकर यातायात संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में आमजन को जानकारी देते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस टीम ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 1559 वाहन चालकों के चालान काटकर 754300 रुपए का जुर्माना लगाया है। काटे गए इन चालानों में रॉन्ग साइड के 604, बिना हेलमेट के 421, लेन ड्राइविंग के 227, रॉन्ग पार्किंग के 185 तथा बिना सीट बेल्ट के 101, बिना रिफ्लेक्टर के 16, ओवरलोडिंग का 1 चालान शामिल है। इसके साथ ही 143 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड तथा जुगाड़ू तरीके से बनाए गए 4 वाहनों को जब्त किया गया है।