Chandigarh/Alive News: हरियाणा में आधार कार्ड में गलत जानकारी दर्ज होने या कार्ड की प्रामाणिकता पुलिसकर्मियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी जाचेंगे। इसके लिए सरकार कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी। 18 से 23 जनवरी तक सभी जिलों में ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएंगी।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यशाला की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित की जाने वाली कार्यशाला में जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा के फील्ड स्टाफ को विशेषज्ञों की ओर से आधार कार्ड की प्रमाणिकता जांचने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि जिलों में लगने वाले कार्यशाला में 10 साल पुराने आधार वाले नागरिकों के पत्ते को दोबारा सत्यापित करने 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाए।