December 26, 2024

सीडीएस परीक्षा में सावेरी देव ने किया टॉप, अप्रैल माह ओटीए चेन्नई में लेंगी ट्रेनिंग

Faridabad/Alive News: भारतीय सेना की प्रतिष्ठित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा में किसान की बेटी सावेरी देव ने ऑल इंडिया में 16 वीं रैंक हासिल कर टॉपर बनी है। वह मूलरूप से मध्य प्रदेश के विदिशा जिला की रहने वाली सावेरी यहां ग्रेटर फ़रीदाबाद सेक्टर 86 के ओज़ोन पार्क में अपने तॉऊ सुधीर देव एवं ताई पूनम देव के साथ रहती है। मार्डन डीपीएस सेक्टर 86 से सावेरी ने 12वीं में 95 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। गार्गी कॉलेज दिल्ली से वर्ष 2021 में बीकॉम करने के बाद इस परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी। शहर के लोगों ने बेटी की इस सफलता पर उसे बधाई दी है।

सावेरी के ताऊ सुधीर देव ने बताया कि वह नियमित रूप से 3-4 घंटे पढ़ाई करती थी। चार दिन पहले आए सीडीएस की परीक्षा परिणाम में उसने 16वां रैंक हासिल किया। उन्होंने बताया कि दो भाई बहनों में सावेरी बड़ी है। इनके पिता संजय देव विदिशा में ही किसानी करते हैं जबकि मां शिवानी देव हाउसवाइफ हैं। अपने बड़े ताऊ रिटा. कर्नल सुनील कुमार देव को देखकर सावेरी ने भारतीय सेना में जाने का मन बनाया था। अप्रैल के महीने में ओटीए चेन्नई में ट्रेनिंग प्रारम्भ करेंगी। रिटायर्ड विंग कमांडर एडवोकेट सतिंदर दुग्गल समेत अन्य ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों ने सावेरी की सफलता पर बधाई दी है।