January 14, 2025

श्री भागवत कथा का समापन

Faridabad/Alive News:  नवोदय विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गाजीपुर रोड़, डबुआ में चल रहे श्री भागवत कथा का समापन श्रद्धापूर्वक हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जहां श्री भागवत कथा का आनंद लिया, वहीं अंतिम दिन श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए आयोजक, श्री आर के शर्मा और मेहरचंद हरसाना ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस क्रम को जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।

DSC_0039

कथावाचक श्री गोपाल भैया के साथ पं० तरूण किशोर शास्त्री, पं0 रवि शर्मा, अमिताभ गोंसाई, पं0 शरद बिहारी शास्त्री, पहलवान शशी व संगीत मंडल बृजवासी ने अंतिम दिन भक्ति रस का समां बांधा, जिसका आनंद श्रद्धालुओं ने लिया।भागवत कथा में सर्वश्री यशवीर डागर, आर बी शर्मा, गणेश मित्रा, प्रमोद गुप्ता, ललित यादव, विद्या चौहार, माधवी सक्सेना विशेष रूप से सक्रिय रहे, जबकि आयोजक श्री आर के शर्मा व मेहरचंद हरसाना की श्रद्धालु मुक्तकंठ से सराहना करते देखे गये।