Chandigarh/Alive News: हरियाणा में एक लाख के लगभग स्कूल शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन नहीं मिल पाया है। उधर, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने इसे निदेशालय की गलती बताते हुए मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने चेताया है कि जल्द वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष चतर सिंह और प्रदेश संरक्षक वीरेंद्र रोहिल ने कहा है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का ही पोस्टिंग डाटा अपडेट ना होने के कारण ट्रेजरी से वेतन नहीं निकाला गया है। इसमें प्रदेश के शिक्षकों की कोई गलती नहीं है। विभाग के शिक्षकों की पोस्टिंग डाटा अपडेट करने का कार्य विभाग का है। विभाग के मुख्य द्वारा कर्मचारियों का डाटा किसी कारण से पोस्ट नहीं किया जा सका है। इसके लिए प्रदेश के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की गलती का खामियाजा शिक्षकों का परिवार परिवार क्यों भुगते। प्रति मास 1 तारीख को अपने भी दिन खर्चों के लिए कर्मचारी वेतन का इंतजार करते हैं।