November 23, 2024

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे ने लगाया कर्फ्यू, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

New Delhi/Alive News: दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में सर्दी का सितम जारी है। शीतलहर से जहां शरीर सुन्न पड़ने लगे हैं। वहीं आज बेहद घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। राजधानी में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जगह- जगह पर विजिबिलिटी घटकर 25 मीटर के करीब रह गई। विजिबिलिटी घटने के चलते धरती से आसमान तक रफ्तार पर असर पड़ रहा है।

आज बेहद घना कोहरा होने के चलते सड़कों पर वाहन रेंग- रेंग कर चल रहे हैं। नोएडा गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सोमवार को सुबह घना कोहरा देखने को मिला। फरीदाबाद में नेशनल हाईवे से वाहन चालक लाइट जला कर निकलते दिखे। वहीं, दिल्ली की हवा सोमवार की सुबह गंभीर श्रेणी में रहे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 8 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक 402 रहा। रविवार को 24 घंटे का औसतन एक यूआई 371 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में था। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें घने कोहरे दिन में ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।