November 7, 2024

152 करोड़ की लागत से होगी बड़खल विधानसभा की  सीवर व्यवस्था दुरुस्त

Faridabad/AliveNews: 151.20 करोड़ की लागत से बड़खल विधानसभा क्षेत्र में सीवर व्यवस्था का कार्य किया जाएगा। जिसमें एनआईटी 1, 2, 3, 4, 5 एवं गांधी कॉलोनी, एसजीएम नगर में जहां जरूरत होगी वहां नई सीवर लाइन डाली जाएगी और जहां लाइन रुकी हुई हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा। इससे बड़खल विधानसभा के 6 वार्डों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इन सभी क्षेत्रों में मौजूदा लाइनों को 50 साल की सेवा के लिए अपग्रेड किया जाएगा।

बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। सीमा त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत व्यावसायिक गतिविधियों के यातायात को बाधित किए बिना सभी टूटे हुए सीवरों को बदल दिया जाएगा।

विधायक ने बताया कि क्षेत्र में अगले 35 वर्षों तक अतिरिक्त सीवेज लोड की देखभाल के लिए 1200 मिमी, 900 मिमी, 600 मिमी, 450 मिमी व्यास की नई लाइनें बिछाई जाएंगी। मौजूदा आइपीएस मुजेसर को उच्च निर्वहन क्षमता के साथ विकसित किया जाएगा, इसके अलावा बड़खल विधानसभा क्षेत्रों के गांव भांकरी, नवादा, अनंगपुर,एसजीएम नगर, गांधी कॉलोनी को अमृत परियोजना पार्ट 2 में शामिल कर लिया गया है।

इसके अलावा गांव बड़खल, अंखिर, फतेहपुर, लक्कडपुर में सीवर का कार्य पहले से ही चल रहा है। उन्होंने बताया की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए माइक्रो एसटीपी 250 केएलडी को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जाएगा और उपचारित पानी का उपयोग बागवानी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।