February 23, 2025

नशा तस्करी मामले में आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल है। आरोपी बल्लबगढ़ के गांव मच्छगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सदर एरिया आईएमटी मच्छगर से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से गांजा बरामद हुआ है। जिसका वजन 1.240 किलोग्राम है।

आरोपी के खिलाफ थाना सदर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गाया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी गांजा को पैसे के लालच में आकर बेचने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।