Chandigarh/Alive News: ग्रुप सी की संयुक्त पात्रता परीक्षा लेने के बाद हरियाणा सरकार ने अब ग्रुप डी सीईटी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों से 7 जनवरी तक ग्रुप डी के खाली पदों को भेजने के निर्देश दिए हैं। इन सभी खाली पदों का ब्यौरा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जाएगा। इसके बाद ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा के लिए तिथि तय की जाएगी। सरकार की तैयारी फरवरी माह में यह परीक्षा कराने की है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास ग्रुप डी के 22 पदों की मांग है। विभाग द्वारा खाली पदों का और ब्यौरा आने के बाद कुल खाली पदों की जानकारी सरकार के पास आ जाएगी। इसके बाद आयोग नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ मिलकर ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा की घोषणा करेगा। इसको लेकर आयोग के चेयरमैन पहले से ही फरवरी माह में परीक्षा आयोजित कराने के संकेत दे चुके हैं।