Chandigarh/Alive News: हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा को पत्र लिखकर शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को विद्यालय में न बुलाए जाने का अनुरोध किया है। शिक्षा विभाग द्वारा एक पत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षाओं के संचालन के बारे में कहा गया है।
वहीं, हसला प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु ने शिक्षा विभाग के आदेश पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि इस मौसम में छात्रों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालना चाहिए। ऐसे में न तो विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे और न ही शिक्षक प्रभावी ढंग से शिक्षा प्रदान कर पाएंगे।
सिंधु ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान शिक्षकों को विभिन्न गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है और अब शीतकालीन अवकाश में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फिजिकल मोड में कक्षाओं का आदेश जारी करना अतार्किक है।
अधिकांश शिक्षकों ने अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए इन शीतकालीन अवकाशों की योजना पहले ही बना ली है और इस समय इन निर्देशों को जारी करना अप्रासंगिक और जबरदस्ती है।