Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में आरएलवी (रिजल्ट लेट वेरिफिकेशन) वाले विद्यार्थियों का इसी सप्ताह परीक्षा परिणाम जारी होगा। 16 व 17 दिसंबर को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले प्रदेश भर के 1733 परीक्षार्थियों का रिजल्ट आरएलवी किया था। जिसके बाद शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में फिर से 22 व 23 दिसंबर को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराई गई थी। इन विद्यार्थियों का अब शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा में 261389 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एचटेट का परीक्षा परिणाम 14.24 फीसदी रहा था। जिसमें 27237 परीक्षार्थी पास हुए थे। लेकिन किसी कारण या फिर तकनीकी वजह से 1733 परीक्षार्थियों की आईआरआईएस बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन सफल नहीं हो पाई थी।
जिसकी वजह से शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने उनका रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर आरएलवी दर्शाया था। इन परीक्षार्थियों को 22 व 23 दिसंबर को शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। शिक्षा बोर्ड प्रशासन अब इन विद्यार्थियों की वेरिफिकेशन की जांच और सभी प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा है। जिसके बाद इसी सप्ताह इनका रिजल्ट भी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।