Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 दिन पहले सेक्टर 7 एरिया में स्वास्थ्य विभाग की एक कर्मचारी महिला के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपी सन्नी, आकाश और संदीप की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिकेत उर्फ अंकित (22) तथा रोशन (22) का नाम शामिल है। आरोपी अनिकेत फरीदाबाद के प्रहलादपुर का रहने वाला है। वहीं आरोपी रोशन छत्तीसगढ़ का निवासी है और फरीदाबाद के सेक्टर 81 में किराए पर रहता है। दोनो आरोपी फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव में स्थित एक वर्कशॉप में काम करते हैं।
पुलिस थाना सेक्टर 7 में 13 दिसंबर को लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक 45 वर्षीय महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़ित महिला मुजेसर के यूएचसी डिस्पेंसरी में बतौर नर्स तैनात है। शाम करीब 8 बजे जब महिला घर में अकेली थी तो आरोपियों ने घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खोलते ही 3 आरोपी जबरदस्ती घर के अंदर घुसे। उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और पिस्तौलनुमा चीज दिखाकर महिला को चुप रहने की धमकी दी।