Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में सरकार की ट्रांसफर ड्राइव पॉलिसी के कारण विद्यालय अध्यापकों की कमी से जूझ रहे है। ऐसे में नाराज विद्यार्थियों का शुक्रवार की सुबह गुस्सा फूटा और सैकड़ों की तादात में विद्यार्थी एन एच 2 नैशनल हाइवे पर उतर गए। जिसके बाद विद्यार्थियों ने सराय टोल टैक्स को पूरी तरह जाम कर घंटों जमकर बवाल काटा। टोल टैक्स जाम होने के कारण हाईवे के दोनों लेन पर कई किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। हाईवे पर जाम की सूचना मिलने पर मौके पर एसीपी भारी पुलिस फोर्स के साथ जाम खुलवाने सराय टोल टैक्स पहुंचे और विद्यार्थियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने को कोशिश की। लेकिन विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे। उधर, हाईवे जाम के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती रही।
हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि सरकार की शिक्षक तबादला नीति बच्चों के भविष्य को खराब करने वाली है। सरकार ने जबसे पॉलिसी लागू की है तब से स्कूलों में अभी तक अध्यापकों की कमी पूरी नहीं हुई है और जो कुछ स्कूलों में अध्यापक बचे हुए है अध्यापक है सरकार उनका भी ट्रांसफर कर रही है बोर्ड एग्जाम सर पर है ऐसे में वह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कैसे करेंगे कि ये गूंगी बहरी सरकार हमारी शिक्षा पर ध्यान दे और इस ट्रासफर पॉलिसी में बदलाव करके अध्यापकों को उनके स्कूलों में नियुक्ति दी जाए। अगर, सरकार अध्यापकों की नियुक्ति जल्दी नहीं कर पाती तो अभी केवल सराय स्कूल के बच्चे हाईवे पर है, अगली बार पूरे जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे सड़को पर होंगे और इसकी दोषी सिर्फ सरकार होगी। हालांकि, एक घंटे के बावल के बाद पुलिस प्रशासन ने बच्चों को समझा बुझाकर जाम खुला दिया है।