Faridabad/Alive News: एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने बल्लबगढ़ एरिया में स्थित ब्राउन लेबोरेट्री लिमिटेड कंपनी में आमजन को समाज की विभिन्न कुरीतियों के बारे में जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरुक करने का काम भी कर रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नागरिकों को अपराधों के प्रति जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है।
संबंधित मामले को लेकर एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने ब्राउन लेबोरेट्री लिमिटेड कंपनी में आमजन को महिला व बाल अपराध के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें इस प्रकार की कुरीतियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। कंपनी के एचआर मैनेजर आरपी सिंह ने पुलिस टीम का स्वागत किया और उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया। समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर माया ने बताया कि समाज के कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग भ्रूण हत्या, निरक्षरता, शोषण, नशा इत्यादि कुरीतियों को अपनी संस्कृति समझते हैं परंतु उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि यह पूरे समाज के लिए नुकसानदायक है। जिसकी वजह से समाज में अपराध और अपराधियों की संख्या में वृद्धि होती है।