November 19, 2024

सेक्टर-8 ब्लाइंड मर्डर केस में सहयोग करने वालों को पुलिस आयुक्त ने दिया प्रशंसा पत्र

Faridabad/Alive News: 8 नवम्बर की शाम को करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सैक्टर 7 के गुरूद्वारे के पीछे पार्क के पास एक औरत की लाश पडी हुई मिली है। सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर डी.सी.पी.बल्लभगढ, डी.सी.पी क्राइम, ए.सी.पी क्राइम, क्राइम ब्रांच की टीमें, एफ.एस.एल की टीम व थाना प्रबंधक सैक्टर 7 घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और पब्लिक मैन विशाल की शिकायत पर थाना सैक्टर 8 मे हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले के आरोपी मनोज को क्राइम ब्रांच सेंट्रल और 85 की टीम ने 20/21 नवंबर की रात नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। आरोपी मनोज नेपाल का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद की सेक्टर 11 राजीव नगर झुग्गी में रह रहा था। आरोपी फरीदाबाद में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।

बता दे की 7 नवंबर की रात आरोपी ने एक महिला के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को सेक्टर 7 पार्क में फेंक दिया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूत्रों, तकनीकी सहायता तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इस मामले में सेक्टर 8 के कई लोगों ने सहयोग किया। जिन लोगों ने इस केस में पुलिस की मदद की पुलिस आयुक्त ने उन्हें प्रथम श्रेणी का प्रसंशा पत्र दिया गया है। केस को सुलझाने में वेद नंबरदार, आरडब्लू ए प्रधान सेक्टर-4, एम एस अरोड़ा, कुशल अरोड़ा, करमजीत, राजेश शर्मा प्रधान सेक्टर-7 ने भी मदद की है।