November 26, 2024

हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से कराई शादी, नोटरी, गवाह और काजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से शादी कराने का मामला सामने आया है। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके पूरे परिवार सहित धर्म परिवर्तन कराने के लिए एफिडेविट बनाने वाले नोटरी, गवाह, निकाह कराने वाले काजी पर केस दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता धीरज शुक्ला ने पुलिस को बताया वह परिवार के साथ एसजीएम नगर में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी संस्कृति निजी बैंक में काम करती है। आरोप है एसजीएम नगर निवासी जावेद ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। पिछले साल जावेद के परिजन शादी का प्रस्ताव लेकर उनके घर आए थे, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया। वहीं 28 अक्टूबर 2022 को धीरज शुक्ला के पास कोर्ट का नोटिस आया कि उनकी बेटी ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जांच करने पर पता लगा कि बेटी ने धर्म परिवर्तन कर जावेद से निकाह कर लिया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि बेटी संस्कृति का हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निवारण अधिनियम 2022 के अनुसार धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है। नियमानुसार निकाह अमान्य है। पुलिस ने जावेद खान, फिरोज खान, लियाकत अली, मां पायल, गवाह इरशाद, काजी मोहम्मद अब्दुल सजान व नोटरी करने वाले ईश्वर प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।