November 23, 2024

मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर और महिला विरुद्ध अपराध के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल में छात्रों को लॉ की बारे में विस्तृत जानकारी प्रधान करते हुए कानून के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि छात्र इस देश की नींव है जो आगे चलकर देश का भविष्य लिखेंगे। इसलिए उन्हें हमारे देश के संविधान और कानून के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। पुलिस की विभिन्न टीमें स्कूल कॉलेज में जाकर छात्रों को कानून तथा सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रही है। इसी क्रम में महिला थाना सेंट्रल की टीम सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल में पहुंची जहां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता व उनकी टीम ने विद्यालय में छात्रों को कानून के विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी।

यह जागरूकता अभियान पुलिस की पाठशाला अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। छात्रों को साइबर अपराध कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आजकल डिजिटल युग में साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और साइबर ठग आमजन को झांसे में लेकर उनके मेहनत की कमाई को अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं।

इसके अलावा पुलिस टीम ने छात्रों को महिला विरुद्ध अपराध, बाल अपराध तथा जघन्य अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दंड संहिता में जघन्य अपराधों के लिए कड़े दंड का प्रावधान है जिसके तहत इस प्रकार के अपराध करने वाले अपराधी को फांसी तक की सजा दी जा सकती है।